बिन बुलाए बिन चाहे ग़ुस्सा आ ही जाता है

जब कोई ना कहे मनचाही बातें,
जब ना मिले मनचाहा स्वाद,
ग़ुस्सा आ ही जाता है

सड़क पर हो जाए जो कुछ देरी,
इंटरनेट स्पीड में जो घूम जाए फेरी,
ग़ुस्सा आ ही जाता है

बादशाहत की चाह को कोई कदरदान न मिले
जब ज्ञान के अहम को कोई कुछ सीख दे
ग़ुस्सा आ ही जाता है

पर इस ग़ुस्से के आने और जाने में ,
बहुत कुछ खो देते है हम

खो देते है कुछ पल जो हसीन हो सकते थे,
खो देते है कुछ रिश्ते जो सहेजे जाने थे

इसके बिगाड़े को सुधारना मुमकिन नहीं
बेहतर है इसके आने की आहट से ही सचेत जाए हम
यह हमें चलाए उससे पहले इसी को चलता करें हम

You might Like

What you intend to

Good morning beaming with a smileAttending to people for a whileDoes not show you are happyIt shows you know how to be happy A shoulder

Read More »

आज और कल

कल फिर आती हूँ , यह कह वो चली गईन कल आया और न वो आई कल फिर आने का कहकर जो चली गईवो आने

Read More »

मां

जिसके आन्चल की दुआएं खत्म न हो कभीऐसी सख्शियत होती है मां की बिन बोले ही तस्तरी हजारों सजा देऐसी रसोई होती है मां की

Read More »

Recent Posts

Repost

Freedom or Security – Grow Inside

Read More »

What-if web

“What if she does not like this colour.” “What if they already have this item in home.” I am sure you can add numerous items

Read More »

Just life

Life Is blissful when Filled with EmpathyLife Is awry when Filled with Enmity Life Is joyous when Full of EnergyLife Is enchanting when Filled with

Read More »
No more posts to show

This Post Has One Comment

Leave a Reply