जीवन में बिन बुलाये मेहमानों को कमीं नहीं है ,
और कुछ की बेशर्मी की तो हद ही नहीं है ।

अब आलस को ही देख लो ,
इसका मुझसे अथाह प्रेम है ऐसा ,
हीर को रांझा से हुआ था जैसा ।

इसके चक्कर में डंडे खूब खाये मैंने ,
इसके कारण बिगड़ते है मुझपे सयाने ,
पर जादू बड़ा है इसकी हस्ती में ,
इसके सामने कुछ नहीं दिखता बस्ती में ।

घड़ी मुँह हमारा तकती है ,
हमारी दीवानगी पर खूब हसती है ।

कोशिश बहुत मैं करती हूँ ,
इससे बहुत लड़ती हूँ ,
पर मज़ाल जो यह हिल जाये ,
उल्टा नये रूप में मुझे रिझाये ।

कभी नींद , कभी फ़ोन ,
अनेक रूपों में सामने आ जाता है ,
इसे देख मन मेरा अटक ही जाता है ।

You might Like

आज़ादी

आज फिर तिरंगा हवा में लहराएगादेख उसे हर दिल आज़ादी का अहसास पायेगा गुलामी की बेड़ियों से हमें आज़ाद करवा गएअनगिनत चेहरे देश के भविष्य

Read More »

माँ

रब ने साँचा एक मन से गढ़ा,प्रेम और ममता से उसको मढ़ा ।कह दिया कि तुम्हें संसार सजाना है,पर यह रह गया कि रिश्ता ख़ुद

Read More »

Recent Posts

समय का पहिया चलता है

बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।

Read More »
No more posts to show

Leave a Reply