मुश्किल मे जब दिल घबराया, दिमाग उस पर गुर्राया ।
हार का आईना दिखा, दिल को दहलाया ।।

अब दिखा हिम्मत, जिसके कसीदे तू नाप आया ।
ठहाका मार दिमाग खिलखिलाया ।।

दिल बेचारा, कश्मकश मे, सूझे न कुछ इस पल में ।
तैयारी खूब थी लङने की, तीर भी सहेजे तरकश मे ।।

पर  कहीं कुछ छूट गया, जैसे कुछ खो गया ।
हिम्मत, आस्था डगमगाये, मानो अब कुछ न हो पाये ।।

झकझोरने वाले इस पल में, अन्धियारी हर आस है ।
डूबा मनोबल, क्या यही अन्त का अहसास है ।।

टूटने की कगार पर कुछ दिल को हिला गया ।
लङने का एहसास उसमें जगा गया ।।

क्यों न तू पहचाने,परीक्षा का ये पल,परखा जाए तेरा सम्बल।
दिल ने खुद को सम्भाला, छिपी किरण को निकाला ।।

दिमाग ने उसको सहलाया, मैं तेरी गहराई नापने आया ।
हर मुश्किल हार जाए तुझसे, भीतर का डर जो हो हराया ।।

मुश्किलों के दौर मे, अक्सर हम टूट जाते हैं ।
सब कुछ जानकर भी खुद से रूठ जाते हैं ।।

You might Like

वो गुरु ही तो है जिसने धरा रूप निराला

नर तन धर हम आ गए,पर चारो ओर झमेला है।हे ! ईश्वर मन मेरा भरमाए,यह कहाँ मुझे धकेला है।। डरना नहीं है तुझको,मिलेंगे अनेक रक्षक

Read More »

माँ का ख्याल

सोचा माँ से उनका हाल पूछ लूँकैसी है वो यह जान लूँ बातों का सिलसिला जो शुरू हुआबच्चों से लेकर रसोई तक का क़िस्सा बयान हुआ उलझनों को सुलझाने की कोशिश हुईग़ुस्से पर क़ाबू रखने की सलाह दी गई सभी का साथ निभाने के कुछ सूत्र मिलेअपना भी ख्याल रखना है यह अनुदेश मिले दरवाजे […]

Read More »

Recent Posts

समय का पहिया चलता है

बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।

Read More »
No more posts to show