आज फिर तिरंगा हवा में लहराएगा
देख उसे हर दिल आज़ादी का अहसास पायेगा

गुलामी की बेड़ियों से हमें आज़ाद करवा गए
अनगिनत चेहरे देश के भविष्य पर मिट गए

पर इस आज़ाद हवा को अभी भी कुछ जकड़ रहा है
कृत्रिम बेड़ियों का जाल हमें फांस रहा है

विविधता है हमारी पहचान
फिर अंतर क्यों हमको बाँट रहा है
एकजुट थे जो आज़ादी की लड़ाई में
तो स्वयं के तंत्र में उन्हें क्या बाँट रहा है

क्यों किसी के इशारों पर हम चल रहे है
बिना सोचे घर गलियों को फूँक रहे है
अहिंसा थी परतंत्रता में सबसे बड़ा नारा
तो स्वतंत्रता में हिंसा क्यों बनी सहारा

आज तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता को दर्शाएगा
पर मानसिक कुंठता से आगे बढ़कर ही राष्ट्र उसे जी पायेगा

खुद से आगे बढ़कर सोच पाए हम
स्व के तंत्र को सही में जान पाए हम
वही सच में स्वतन्त्र हिंदुस्तान कहलायेगा

You might Like

ढलते जीवन की लाचारी

पूरा जीवन भाग दौड़ में निकालने क बाद वृद्धावस्था का थमाव वैसे ही अजीब लगता है जैसे गर्मी में बिजली चले जाने से कूलर बंद

Read More »

Nature calls to each of us

With the shining sun and dazzling light,In the twinkling of stars and shine of moonNature calls to each of us With numerous blooming flowers,Embraced in

Read More »

Let them be ….

Give him choice to soften and cryGive her chance to falter and try Give him choice to take restGive her option to drive and test

Read More »

Recent Posts

Repost

Risks are part of life. We have to take risks and at times they may fail too. But we cannot live a restricted life. An

Read More »

What-if web

“What if she does not like this colour.” “What if they already have this item in home.” I am sure you can add numerous items

Read More »

Just life

Life Is blissful when Filled with EmpathyLife Is awry when Filled with Enmity Life Is joyous when Full of EnergyLife Is enchanting when Filled with

Read More »
No more posts to show

This Post Has One Comment

  1. avinashnlall

    वाह!!!!!बेहतरीन 🙏🙏

Leave a Reply