collagemaker 20200331 203157634554590063751102574

समय की भी अजब है गाथा
कहने को यह कभी रूका नहीं
कभी रूक गया तो सहन हुआ नहीं

प्रतीक्षा का हर पल पहाड़ सा लम्बा हो जाए
साथ बिताए साल भी पलक झपकते गुजर जाए

सुख के आंचल मे यह अविरल बहता जाए
दुख के कोने मे एक एक पल काटा न जाए

कहीं बीता हुआ पल मुस्कान बिखराए
कहीं वही पल आँखें नम कर जाए

आने वाला पल सपने अनेक दिखलाए
और कभी वही आँखों की नींद उङाए

समय कहता मैं नहीं हूँ किसी का दोषी
मैं तो निस्वार्थ बना हूँ सभी का साक्षी

You might Like

माँ

रब ने साँचा एक मन से गढ़ा,प्रेम और ममता से उसको मढ़ा ।कह दिया कि तुम्हें संसार सजाना है,पर यह रह गया कि रिश्ता ख़ुद

Read More »

Recent Posts

कैसी यह अंजीर

तश्तरी में रखी वह मुस्कुरा रही थी,थोड़ा शर्मा रही थी,थोड़ा मुझे चिढ़ा रही थी । मन में ग़ज़ब व्याधि थी,कैसे पूरा यह काम हो,बड़ी ही

Read More »

हाले दिल लिख दिया करो

कहने सुनने में वो बात कहाँ ,तुम हाले दिल लिख दिया करो । जो कहा सुना, वो गुम हो जाएगा ,लिखा हुआ मुसलसल पढ़ा जाएगा

Read More »

समय का पहिया चलता है

बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।

Read More »
No more posts to show

This Post Has One Comment

Leave a Reply