collagemaker 20200331 203157634554590063751102574

समय की भी अजब है गाथा
कहने को यह कभी रूका नहीं
कभी रूक गया तो सहन हुआ नहीं

प्रतीक्षा का हर पल पहाड़ सा लम्बा हो जाए
साथ बिताए साल भी पलक झपकते गुजर जाए

सुख के आंचल मे यह अविरल बहता जाए
दुख के कोने मे एक एक पल काटा न जाए

कहीं बीता हुआ पल मुस्कान बिखराए
कहीं वही पल आँखें नम कर जाए

आने वाला पल सपने अनेक दिखलाए
और कभी वही आँखों की नींद उङाए

समय कहता मैं नहीं हूँ किसी का दोषी
मैं तो निस्वार्थ बना हूँ सभी का साक्षी

You might Like

मां

जिसके आन्चल की दुआएं खत्म न हो कभीऐसी सख्शियत होती है मां की बिन बोले ही तस्तरी हजारों सजा देऐसी रसोई होती है मां की

Read More »

आज और कल

कल फिर आती हूँ , यह कह वो चली गईन कल आया और न वो आई कल फिर आने का कहकर जो चली गईवो आने

Read More »

संतुलन ही आधार

हरित धरा, पावन पवनसुखद प्राणी, अविरल जलपरमात्मा ने सौंपा यह सुन्दर उपहारमानव देखे जिसको बारम्बार चला मनुष्य खोजने नए विचारहर दिन ढूंढे नए अविष्कारबनते गए

Read More »

Recent Posts

Repost

Risks are part of life. We have to take risks and at times they may fail too. But we cannot live a restricted life. An

Read More »

What-if web

“What if she does not like this colour.” “What if they already have this item in home.” I am sure you can add numerous items

Read More »

Just life

Life Is blissful when Filled with EmpathyLife Is awry when Filled with Enmity Life Is joyous when Full of EnergyLife Is enchanting when Filled with

Read More »
No more posts to show

This Post Has One Comment

Leave a Reply