हरित धरा, पावन पवन
सुखद प्राणी, अविरल जल
परमात्मा ने सौंपा यह सुन्दर उपहार
मानव देखे जिसको बारम्बार

चला मनुष्य खोजने नए विचार
हर दिन ढूंढे नए अविष्कार
बनते गए नए उपकरण
गति को लगने लगे थे पंख

अपनी हर सफलता में
प्रकृति को उसने कुचला
साथी न बन मालिक का चौला पहना

कालिमा हर और थी छाई
दूषित हुई जीवन की हर इकाई

अचानक रूक गई तेज़ गति
भौचक्के डरकर बैठ गए सभी
डर जो न देखा न सोचा
किसी ने मानो नींद से उसको खींचा

प्रकृति ने ठहाका लगाया
एक ही झटके में तू घबराया
संतुलन जीवन का आधार है
मध्य में रहना ही एकमात्र व्यवहार है

You might Like

तितली वाला फूल

आज रास्ते में तितली वाला फूल दिख गया,आखों के सामने कुछ चित्र चलने लगे,हँसता खिलखिलाता एक चेहरा,फूल की पत्तियों की सीटी बजाता हुआ । दूसरे

Read More »

माँ का ख्याल

सोचा माँ से उनका हाल पूछ लूँकैसी है वो यह जान लूँ बातों का सिलसिला जो शुरू हुआबच्चों से लेकर रसोई तक का क़िस्सा बयान हुआ उलझनों को सुलझाने की कोशिश हुईग़ुस्से पर क़ाबू रखने की सलाह दी गई सभी का साथ निभाने के कुछ सूत्र मिलेअपना भी ख्याल रखना है यह अनुदेश मिले दरवाजे […]

Read More »

Recent Posts

समय का पहिया चलता है

बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।

Read More »
No more posts to show

This Post Has 0 Comments

  1. Niti

    Very nice 👌

Leave a Reply