तितली वाला फूल

आज रास्ते में तितली वाला फूल दिख गया,
आखों के सामने कुछ चित्र चलने लगे,
हँसता खिलखिलाता एक चेहरा,
फूल की पत्तियों की सीटी बजाता हुआ ।

दूसरे ही पल स्मृति के वह दृश्य सदृश्य हो उठे,
बच्चों की एक टोली वहाँ से गुजरती थम गई,
एक एक करके फूल की पखुड़िया बज उठी ।

कदम एकाएक उनकी ओर बढ़ने लगे ,
कल्पना से ही मन सातवां शिखर छूने लगा,
पर एक डोर ने मानो खींच लिया,
हाथ पकड़ कर जैसे रोक लिया,
पैर जैसे ज़मीन से चिपक ही गए ।

मन आगे और शरीर पीछे की ओर बढ़ते रहे,
यह कश्मकश कुछ देर चलती रही,
इतने में वहाँ शांति पखर गई,
बच्चों की वह टुकड़ी अपने रास्ते बढ़ गई ।

मैं फूल के पास पहुंची तो मानो वह बोल पड़ा,
आने में क्यों इतनी देर हुई, कहाँ रुक गई,
मैंने कहाँ उम्र और तन की काठी में फस गई थी,
पर मुझे तो आज भी वही दिखती हो, कहकर वो खिल उठा ।

पौधा भी वही है और मैं भी वही हूँ,
फिर क्या है जो बदल गया है,
अकसर मैं सोचती हूँ कि “काश हम बच्चे ही रहते”,
पर किसने उस बच्चे को मुझसे है छीना ।

वह बच्चा आज भी भीतर ही है बैठा,
बस बाहर आने की इज़ाज़त का मोहताज बना,
बाहर उसको आने दूँ, खिलखिलाने दूँ,
फूल से एक सीटी उसे भी बजाने दूँ ।

You might Like

ढलते जीवन की लाचारी

पूरा जीवन भाग दौड़ में निकालने क बाद वृद्धावस्था का थमाव वैसे ही अजीब लगता है जैसे गर्मी में बिजली चले जाने से कूलर बंद

Read More »

Nature calls to each of us

With the shining sun and dazzling light,In the twinkling of stars and shine of moonNature calls to each of us With numerous blooming flowers,Embraced in

Read More »

Let them be ….

Give him choice to soften and cryGive her chance to falter and try Give him choice to take restGive her option to drive and test

Read More »

Recent Posts

A train journey to remember

“So, you did not get good score to get a seat in your city. This city has well known colleges but you need high marks

Read More »

Just the family thing

It’s a known fact that humans are social beings. A person develops the first social belongingness through his family. We have a different relation with

Read More »

Do you remember all you read?

“Mom, do you remember all that you have read in those books”, my son said pointing to the pile of books in the bookshelf. “How

Read More »
No more posts to show

This Post Has 2 Comments

  1. Dhananjay Singh

    बेहद भावपूर्ण लेखन ! निश्चित ही हम सबके के अंदर का बालमन कही खो सा गया है जरूरी है उनके स्व खोज को!

  2. SUMIT Zoon

    हम में प्रकृति, प्रकृति में हम।
    ज़रूरी और सुंदर ख़्याल और स्वस्थ होता लेखन।
    शुभकामनाएँ 🌸

Leave a Reply to Dhananjay SinghCancel reply