लोग नाराज़ है,कुछ कोसते भी है
क्यों शहर में धुआं सा है ।
जैसे खुद को इस शहर ने ही जलाया हो,
पूछते सब है कैसा यह शहर है,
जहां सब धुंधला सा है ॥

शहर मेरा आज कुछ उलझा सा है,
कहाँ मैं खो गया, कैसे हाल यह मेरा हो गया ।
मैंने कब खुद को ऐसा चाहा था ,
बस बढ़ते कदमों का हाथ मैंने थामा था ॥

कसूर अपना शहर ढून्ढ रहा,
पर कसूरवार लगता कहीं गहरे सो रहे ।
रूआंशी झलक हम दोनों की है ,
अपने शहर को धुंधला देख मरती आत्मा मेरी भी है ॥

शहर में कुछ धुआं सा है

You might Like

तितली वाला फूल

आज रास्ते में तितली वाला फूल दिख गया,आखों के सामने कुछ चित्र चलने लगे,हँसता खिलखिलाता एक चेहरा,फूल की पत्तियों की सीटी बजाता हुआ । दूसरे

Read More »

माँ का ख्याल

सोचा माँ से उनका हाल पूछ लूँकैसी है वो यह जान लूँ बातों का सिलसिला जो शुरू हुआबच्चों से लेकर रसोई तक का क़िस्सा बयान हुआ उलझनों को सुलझाने की कोशिश हुईग़ुस्से पर क़ाबू रखने की सलाह दी गई सभी का साथ निभाने के कुछ सूत्र मिलेअपना भी ख्याल रखना है यह अनुदेश मिले दरवाजे […]

Read More »

Recent Posts

समय का पहिया चलता है

बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।

Read More »
No more posts to show

Leave a Reply