हर किसी को डर सता रहा,पकड़े जाने का ।
कुछ राज़ जो छिपा रखे,उनके खुल जाने का ॥
ज़माने के सामने सब सीधे हैं ,सुलझे हैं ।
पर अंदर बड़ी कश्मकश है ,सभी उलझे हैं ॥

जीतने को हम,उनके मनपसंद बनते हैं ।
पर अंदर बैठे सच से,कहीं डरे रहते हैं ॥
सोचते है कि हम ही,कुछ छिपाएँ बैठे हैं ।
पर हर चमकती हस्ती,कुछ हसरतें दबाये बैठी है ॥

चमकने को,छल हर कोई अपना रहा ।
पर ख़ुद छले जाने का,डर भी सता रहा ॥
क्या ही हो जो,हम अपना सच जी पायें ।
क्या ही हो जो,हम सबका सच अपना पायें ॥

You might Like

?? ?????, The Untold Truth
Poems
Pratiksha

सच अनकहा – The Untold Truth

हर किसी को डर सता रहा,पकड़े जाने का ।कुछ राज़ जो छिपा रखे,उनके खुल जाने का ॥ज़माने के सामने सब सीधे हैं ,सुलझे हैं ।पर

Read More »

बड़ा हुआ तो गुलाम हुआ

काठ का वो पालना लगता तब छोटा थासफलता की यह कुर्सी लगती ऊँची हैपर उस पालने में रोने हसने की छूट थीइस कुर्सी पर जकड़े

Read More »

Recent Posts

समय का पहिया चलता है

बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।

Read More »
No more posts to show

Leave a Reply