किसी के मुस्कुराते चेहरे को देख,
मन में कहा “क्या बात बड़ा खुश है आज”
किसी के मुरझाये चेहरे को देख,
सोचा “लगता है कुछ गड़बड़ है आज”
मन ही मन कितना बतलाते है हम,
पर उसको जताने से कतराते हैं हम
मन में ही रह जाती है बहुत बातें,
कुछ मिट जाती है, कुछ को मिटा देते हैं हम
ज़िन्दगी के गुलज़ार में, सुहाने अफ़साने बन सकती है यह बातें,
मन से बाहर आने दें अगर हम यह बातें
एक दुसरे से सांझा करें हम
एक दुसरे क साथ हँसे रोये हम
आओ बातें करें हम ….

You might Like

कश्मकश

मुश्किल मे जब दिल घबराया, दिमाग उस पर गुर्राया ।हार का आईना दिखा, दिल को दहलाया ।। अब दिखा हिम्मत, जिसके कसीदे तू नाप आया

Read More »

आज फिर परचम हवा में लहराएगा

आज फिर परचम हवा में लहराएगा, एक राष्ट्र अपने गणतंत्र का उत्सव मनाएगा । इतिहास के पन्नो को पलटा जाएगा , अनेको कर्मवीरो की गाथा

Read More »

ढलते जीवन की लाचारी

धीमी गति, कांपता बदनबुझी आँखें, गुमशुदा स्वपन। ऐसे में कोई तो आएपलभर साथ का एहसास दे जाए । हम भी भागा करते थे कभीन जाने

Read More »

Recent Posts

Repost

Risks are part of life. We have to take risks and at times they may fail too. But we cannot live a restricted life. An

Read More »

What-if web

“What if she does not like this colour.” “What if they already have this item in home.” I am sure you can add numerous items

Read More »

Just life

Life Is blissful when Filled with EmpathyLife Is awry when Filled with Enmity Life Is joyous when Full of EnergyLife Is enchanting when Filled with

Read More »
No more posts to show

Leave a Reply