जिसके आंचल के प्यार में सुख संसार समाया
जिसके संकल्प के दम से यम भी घबराया
जिसकी चंचल शौखियां रंग अनेक बिखराए
जिसकी अदाऐं हर दिल की धङकन बन जाए
जिसको अबला, बोझ, बन्धन माने ये दुनिया
वो गिर कर उठी, मुस्कुराती गई
अपने लिए नये रास्ते बनाती गई
जिसके आंचल के प्यार में सुख संसार समाया
जिसके संकल्प के दम से यम भी घबराया
जिसकी चंचल शौखियां रंग अनेक बिखराए
जिसकी अदाऐं हर दिल की धङकन बन जाए
जिसको अबला, बोझ, बन्धन माने ये दुनिया
वो गिर कर उठी, मुस्कुराती गई
अपने लिए नये रास्ते बनाती गई
पूरा जीवन भाग दौड़ में निकालने क बाद वृद्धावस्था का थमाव वैसे ही अजीब लगता है जैसे गर्मी में बिजली चले जाने से कूलर बंद
रब ने साँचा एक मन से गढ़ा,प्रेम और ममता से उसको मढ़ा ।कह दिया कि तुम्हें संसार सजाना है,पर यह रह गया कि रिश्ता ख़ुद
आज रास्ते में तितली वाला फूल दिख गया,आखों के सामने कुछ चित्र चलने लगे,हँसता खिलखिलाता एक चेहरा,फूल की पत्तियों की सीटी बजाता हुआ । दूसरे
बसंत के इस मौसम में चारों ओर रंग बिखरे हुए हैं। घर की बालकनी से बाहर देखो तो हर ओर बसंत की छाप झलकती हैं।
“I will never make it again”, she announced. Her attempt to make the dish has not turned good. Or as per her it was failure.
“Tears are the summer showers to the soul”, said Alfred Austin. While Alfred might have said from his own point, but if I have to